X Close
X
9846067672

OIC SUMMIT: 57 देशों के बीच सुषमा स्वराज को बनाया गया ‘विशेष अतिथि’, पाकिस्तान चिढ़ा


Hojai:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को अबू धाबी रवाना हो गईं. यह संगठन 57 देशों का प्रभावशाली समूह है. सुषमा शुकवार को दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में शामिल होंगी. यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में ओआईसी बैठक में आमंत्रित किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक के लिए अबू धाबी रवाना हो गईं. 

पहली बार भारत को सम्मानित अतिथि का दर्जा दिया गया है.  विदेश मंत्री पूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकें करेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा था कि वह इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की अबुधाबी में प्रस्तावित बैठक में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी के कारण हिस्सा नहीं लेंगे. 

सुषमा को सम्मेलन में 'विशेष अतिथि' के रूप में शिरकत करने का आमंत्रण दिया गया है. भारत को अबुधाबी में होने वाले विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में पहली बार आमंत्रित किया गया है, जहां सुषमा स्वराज 'विशेष अतिथि' के रूप में शिरकत करेंगी. कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा था, "मैंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेशमंत्री से बात की है और सुषमा स्वराज को आमंत्रित किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

मैंने अपना रुख साफ कर दिया है कि भारत ने आक्रामकता दिखाई है. " उन्होंने कहा, "मौजूदा हालात में मेरा ओआईसी की बैठक में शामिल होना संभव नहीं होगा, जहां सुषमा स्वराज मौजूद रहेंगी. " पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह बयान आया था .